'इश्कबाज' में शिवाय के हमशक्ल माही की एंट्री हो चुकी है. अनिका पता लगाना चाहती है कि आखिर माही यहां क्यों आया है. माही, अनिका के साथ कुछ गलत नहीं कर रहा तो उसके यहां आने का इरादा क्या है. अनिका, माही के घर जाती है तो माही, अनिका के गर्दन पर चाकू रख देता है. उसके बाद वो शिवाय की एक्टिंग करने लगता है. अनिका उसे पकड़ लेती है और कहती है कि वो उसके सामने शिवाय की एक्टिंग न करें. दूसरी ओर शिवाय की मां पंडित जी को बुला कर अनिका की जन्म-पत्री दिखा रही है. शिवाय की मां जानना चाहती है कि अनिका का सरनेम क्या है, इससे शिवाय मां से नाराज हो जाता है.