'जाट की जुगणी' सीरियल के मुन्नी और बिट्टू एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. लेकिन कहानी में ये ट्विस्ट आया कैसा. बिट्टू से दूर रहने वाली मुन्नी आखिर बिट्टू के पास आईं कैसे. दरअसल मुन्नी, बिट्टू से ये पूछने जाती है कि ज्योति कहां है, वो दिख क्यों नहीं रही. इन्हीं सब चक्करों में मु्न्नी का पैर फिसल जाता है और वो बिट्टू के ऊपर गिर जाती हैं. लगता है धीरे-धीरे मुन्नी को बिट्टू से प्यार हो ही जाएगा. बिट्टू तो मुन्नी से पहले से ही प्यार करते हैं और उन्हें जलाने के लिए ही वो ज्योति से शादी का नाटक कर रहे हैं.