सीरियल 'जाट की जुगणी' में मुन्नी को उसकी बहन ने ही किडनैप कर लिया है. मुन्नी पर उसकी बहन ने कार में चाकू के नोंक पर रखा है. उसके बाद चलती कार से मुन्नी की बहन उसे बाहर भी फेंक देती है. तभी बिट्टू सुपरहीरो की तरह उसकी जान बचाने आ जाता है. दरअसल मुन्नी की बहन ज्योति को डॉक्टर साहब से प्यार हो गया है लेकिन उसके पिताजी इस बात को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. इसलिए ज्योति, मुन्नी के गर्दन पर चाकू रख देती है, क्योंकि वो जानती है कि मुन्नी उसके पापा की जान है और उसके जान को खतरे में देखकर उसके पापा ज्योति की बात मान लेंगे.