सीरियल जाट की जुगनी में जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है. दरअसल मुन्नी के घरवाले बिट्टू के जान के प्यासे हो गए हैं. मुन्नी अपने पिता को यह बोलते हुए सुन लेती है कि वो बिट्टू को जिंदा नहीं छोड़ेंगे. वहीं मुन्नी का भाई बिट्टू को बहुत मारता है और जब वो उसपर गोली चलाने वाला होता है तो मुन्नी बीच में आ जाती है और उसे गोली लग जाती है. गोली लग जाने से मुन्नी के शरीर में खून की कमी हो जाती है और तब बिट्टू, मुन्नी को अपना खून देता है.