कभी शनी देव की माता संध्या तो कभी छाया के रुप में टीवी पर दिखाई देने वीली , जूही परमार पहुंच गई है सूर्य देव और शनी देव की पूजा करने सुवर्णा मंदिर में. और साथ ही सैथ कर रहीं है नो ग्रहों की पूजा. सूर्य देव और शनी देव की पूजा करने के बाद जूही पहुंच गई हैं नाग देवी के मंदिर में. नाग देवी की पूजा के बाद जूही को मिला एक खास प्रसाद और वो हैं कुमकुम का प्रसाद. नाग देवी के बाद जूही ने की शिव शंकर की पूजा. बता दें शिव जी की पूजा के लिए चड़ाया जाता है नारियल और शिव जी की पूजा के बाद मिला हेल्दी प्रशाद और वो है नारियल पानी.