होली पर होने वाला हैं काफी धमाल क्योंकि इस साल कपिल शर्मा होली का एपिसोड शूट करने वाले हैं सिडनी के हार्बर ब्रिज पर. कपिल की पूरी टीम सिडनी में कर रही हैं एन्जॉय और फोटोज क्लिक करवा रही हैं. बंपर से लेकर दादी तक सभी सिडनी में मस्त हो रहे हैं. डॉ. मशहूर गुलाटी भी अपने अंदाज में सिडनी में दिखाई दे रहे हैं. इस बार का कपिल का होली एपिसोड देखना मत भूलिए क्योंकि इस होली छूटने वाली हैं हंसी की पिचकारी.