scorecardresearch
 
Advertisement

साजिशों के बीच महक-शौर्य की हुई शादी

साजिशों के बीच महक-शौर्य की हुई शादी

सीरियल महक में आखिरकार महक और शौर्य की शादी हो ही गई. पिछली बार भले ही उनकी शादी टूट गई थी लेकिन इस बार दो दिल एक हो ही गए. लेकिन श्वेतलाना और नानी की साजिशों के बीच शादी में कोई ट्विस्ट न आए ऐसा कैसे हो सकता है. फेरे लेते समय महक के लहंगे में आग लग जाती है. इससे पूरा घर बहुत घबरा जाता है लेकिन शौर्य को समझ आ जाता है कि यह श्वेतलाना की ही साजिश है.

Advertisement
Advertisement