scorecardresearch
 
Advertisement

ये है बिन कुछ कहे की मायरा कोहली की रियल लाइफ

ये है बिन कुछ कहे की मायरा कोहली की रियल लाइफ

सीरियल 'बिन कुछ कहे' की मायरा कोहली यानी शमता अंचन जयपुर में रहती हैं. सीरियल में मायरा एक पत्रकार का रोल निभा रही हैं इसलिए वह सुबह उठकर अखबार पड़ना कभी नहीं भूलतीं. शमता को अपने घर की बॉलकनी का व्यू बेहद पसंद है. एक कॉमन कैंटीन में शमता सभी के साथ ब्रेकफास्ट करती हैं. खाने के बाद सीरियल की सभी औरतें मेकअप करने जाती हैं. शमता को लगभग 45 मिनट मेकअप करने में लग जाते है और उसके बाद वह बिजी हो जाती है शूटिंग में.

Advertisement
Advertisement