scorecardresearch
 
Advertisement

मेघना हुईं कुणाल से नाराज

मेघना हुईं कुणाल से नाराज

सीरियल स्वाभिमान में मेघना अपने पति कुणाल से नाराज हो गई हैं और नाराजगी में वो अपना बेड छोड़कर सोफा पर सो रही हैं. कुणाल अपनी पत्नी को मनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. मेघना सो गई हैं और कुणाल नींद में उनपर प्यार लुटा रहे हैं. दरअसल मेघना को अपनी छोटी बहन नैना के पति करण की बीमारी का पता चल जाता है और मेघना को लगता है कि कुणाल को सब पता होते हुए भी उन्होंने उनसे यह बात छुपाई. मेघना सिर्फ कुणाल से ही नहीं बल्कि अपनी बहन नैना से भी नाराज हैं क्योंकि नैना को भी करण के बीमारी की जानकारी पहले से थी लेकिन नैना ने भी अपनी बहन को ये बात नहीं बताई.

Advertisement
Advertisement