सीरियल 'मोह मोह के धागे' में मुखी की शादी होने वाली तो होती है धर्मिष्ठा से लेकिन हो जाती है उसकी बहन अरु से. दरअसल शादी के समय धर्मिष्ठा घर से भाग जाती है और उसकी जगह मंडप में ले लेती है उनकी बहन अरु. अरु जब गृह प्रवेश कर आती है तो उसकी पोल खुल जाती है. घरवाले धर्मिष्ठा की जगह अरु को देखकर हैरान हैं. अरु भी डरी-डरी सबको बताती है कि ऐसा करने के लिए उसे मुखी की बहन ने ही कहा था. मुखी यह बात सुनकर दंग रह जाता है और अपनी बहन को खूब सुनाता है.