'सास बहू और बेटियां' के रॉकिंग-शॉकिंग न्यूज में देखिए टीवी की इशि मां और नागिन की मस्ती. दरअसल 'नागिन' मौनी रॉय कैदी के कपड़े पहन कर जेल में झाड़ू लगा रही हैं और उन्हें कैमरे में दिव्यांका त्रिपाठी दहिया कैद कर रही हैं. दोनों की मस्ती देखते ही बन रही हैं. वीडियो देख कर तो यही लग रहा है कि दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. वहीं, दूसरी ओर गुलाम की शिवानी यानी नीति टेलर खाली समय में तम्मा तम्मा गाने पर डांस कर रही हैं. नीति खुद को फिट रखने के लिए डांस प्रैक्टिस करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर वीडियोज भी अपलोड करती रहती हैं.