टीवी की काली नीगिन यानी अदा खान ब्लैक ड्रेस में अपना काला जादू चला रही हैं. दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो ब्लैक कलर के वन पीस में नजर आ रही हैं. अदा ही तस्वीर में बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं खबर है कि नागिन 2 में पूनम नरुला की एंट्री होने वाली है. पूनम शरारत, कसौटी, नच बलिए में भी दिखाई दे चुकी हैं. पूनम सिर्फ नागिन 2 में ही नहीं बल्कि नागिन 3 में भी विंध्या तिवारी के साथ दिखेंगी. हालांकि पूनम इन खबरों से इन्कार कर रही हैं.