'नच बलिए' के आने वाले एपिसोड में अर्जुन कपूर अपनी 'हाफ गर्लफ्रेंड' श्रद्धा कपूर के साथ दिखेंगे. दोनों ने सेट पर खूब मस्ती की और अपनी आने वाली फिल्म के बारिश सॉन्ग पर कपल डांस भी किया. वहीं दूसरी ओर जज सोनाक्षी सिन्हा ने यह शो छोड़ दिया है और उनकरी जगह मलाइका अरोड़ा आ गईं हैं. सोनाक्षी ने काम के प्रति कमिटमेंट को लेकर शो को बीच में ही अलविदा कह दिया. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कंटेस्टेंट्स के एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेंगे. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और उनके पति विवेक दहिया जबरदस्त परफॉर्मेंस लेकर आने वाले हैं.