लाइफ ओके के सीरियल गुलाम में आ गया है नया ट्विस्ट और यहां शिवानी के स्वयंवर में वीर दुशासन बनकर पहुंच गया है. भरी सभा में उसने शिवानी की साड़ी खीचंने की कोशिश करता है. इसी बीच रंगीला आ जाता है और वह विद्रोह का बिगुल बजता है.