सोनी टीवी पर कई नए शो शुरू हो रहे हैं और ऐसे ही एक शो ये उन दिनों की बात है के लीड एक्टर रणदीप राय आज हमारे साथ प्रोग्राम आपके सितारे, आपके संग में पूरा दिन बिताने वाले हैं. रणदीप की रील से लेकर रियल लाइफ कैसी है ये हम उनके साथ जानेंगे. झांसी का रहने वाला ये लड़का मायानबरी मुंबई में अकेले रहता है और अपना सारा काम खुद रखता है. आने वाले नए सीरियल में 90 के दशक के सलमान खान लुक में नजर आने वाले रणदीप को असल जिंदगी में भी डांस करना और म्यूजिक का काफी शौक है. वहीं सेट पर निकलने से पहले ये संस्कारी लड़का भगवान की पूजा भी करता है.