scorecardresearch
 
Advertisement

सेक्स रैकेट में फंसी सौम्या, हरमन पहुंचे बचाने

सेक्स रैकेट में फंसी सौम्या, हरमन पहुंचे बचाने

सास, बहू और बेटियां की रॉकिंग-शॉकिंग खबरों की पहली खबर है कलर्स के शो शक्ति से जहां सौम्या बैंकाक पहुंच गई हैं और वहां वह एक सेक्स रैकेट में फंस गई हैं. हरमन को जैसे ही इस बात का पता चलता है वह आनन-फानन में वहां पहुंचकर सौम्या को बचाता है. वहीं दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस हेली शाह से खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं. टीवी पर खतरों के खिलाड़ी नाम के इस चैलेंज में विवान और इमली भी हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement