सास, बहू और बेटियां के प्रोग्राम रॉकिंग-शॉकिंग खबरों में आज की सबसे शॉकिंग घर टीवी कलाकारों के शो के सेट से आ रही है जहां पर ये खतरों के खिलाड़ी चैलेंज में भाग ले रहे हैं. इस चैलेंज के पहले भाग में टीवी एक्ट्रेस हेली शाह से खतरनाक स्टंट करती नजर आई थीं. टीवी पर खतरों के खिलाड़ी नाम के इस चैलेंज में विवान और इमली भी हिस्सा लेते नजर आए थे. दूसरी तरफ मुंबई में हुए महाराष्ट्र रत्न अवॉर्ड इवेंट के दौरान आजतक की टीम को महाराष्ट्र रत्न का अवॉर्ड मिला तो एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी को भी इसी अवॉर्ड से नवाजा गया है. वहीं दूसरी तरफ कॉमेडियान भारती पंजाबी गाने पर डब्शमैश बना रही हैं.