सास, बहू और बेटियां की रॉकिंग-शॉकिंग खबरों की सबसे रॉकिंग खबर ये है की जीटीवी का शो कुमकुमभाग्य अब आधे घंटे की जगह एक घंटे प्रसारित किया जाएगा. जीटीवी का शो एक था राजा, एक थी रानी अब खत्म होने जा रहा है और जब तक कोई दूसरा शो इस सॉल्ट में नहीं आता जबतक के लिए इस टॉप रैंकिंग शो को एक घंटे तक कर दिया गया है. इसके अलावा दूसरी रॉकिंग खबर एकता कपूर के घर से आ रही है जहां उनके बर्थ डे को क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के साथ मनाया गया.