नवरात्रि के मौके पर हर तरफ गरबा और मां के पंडालों पर इस डांस का आयोजन देखा जाता है. लेकिन टीवी सितारे इसे कुछ अलग ही अंदाज में करते दिखे. स्टार प्लस के शो नामकरण के नील और अवनि कर रहे हैं रोमांस वाला डांडिया तो वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कीर्ति और नक्ष भांगडा गरबा करते दिखे. वहीं दूसरी तरफ उड़ान में इमली और उसकी मां भी गरबा का डांस करती दिखीं. सोनी टीवी के नए शो ये उन दिनों की बात है का रोमांटिक कपल नैना और समीर भी डिस्को डांडिया करता दिखा.