स्टार प्लस के शो ढाई किलो प्रेम में पीयूष और दीपिका की सगाई का जश्न चल रहा है. दीपिका को पीयूष की सच्चाई पता चल गई है कि वो उससे शादी नहीं करना चाहता क्योंकि उसका वजन ज्यादा है. पता नहीं कैसे दीपिका शराब पी लेती है और फिर जश्न के इस माहौल में लगता है दीपिका के डांस का तड़का.