सोनी के शो जाट की जुगनी में एक नया ड्रामा शुरू हो गया है मुन्नी के प्यार की माला जपने वाला बिट्टू किसी और के प्यार में पागल हो गया है. घर में चल रहे जश्न के मौक पर बिट्टू अपनी जुगनी को छोड़कर सुमन के साथ ठुमके लगा रहा है. बता दें कि बिट्टू ये सब मुन्नी को जलाने के लिए कर रहा है.