सास, बहू और बेटियां जब कलर्स के शो 'जाट की जुगनी' के सेट पर पहुंचा तो वहां पर मुन्नी बिट्टू के प्यार में नाचती नजर आई. दरअसल जश्न है ज्योति के संगीत का जहां मुन्नी अपने ठुमकों से महफिल जमाती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि मुन्नी बहुत ही जल्द बिट्टू से अपने प्यार का इजहार करने वाली हैं. अब इश्क-ए-इजहार के बाद सीरियल में क्या ट्विस्ट आता है ये देखना दिलचस्प होगा.