सोनी पर शुरू हुए नए शो जाट की जुगनी में प्यार की शुरुआत होने से पहले हर उसका अंत हो गया है. जी हां बिट्टू और मुन्नी की प्रेम कहानी खत्म हो गई है. मुन्नी के भाई बिट्टू पर बंदूक तानते हैं और उनकी गोली का शिकार मुन्नी हो जाती है. टीवी शो का ये इमोशनल प्यार वाला ट्विस्ट क्या रंग लाएगा ये तो सीरियल के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.