स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे शो नामकरण में अवनी और नील के बीच के फासले कम हो रहे हैं तभी तो नील के एक्सीडेंट के बाद अवनी को उनकी इतनी चिंता हुई कि वो उनकी चोट पर दवा लगा रही हैं. लेकिन क्या अवनी और नील के प्यार को उनकी मां नीला की मंजूरी मलेगी...