स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो नच बलिए में इस बार का एपिसोड पूरा फिल्मी होने वाला है. कंटेस्टेंट से लेकर जज तक सभी फिल्मी किरदार में नजर आएंगे. जहां जज टेरेंस बाजीराव बने हैं तो कंटेस्टेंट दिव्यांका हेलेन बनकर अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं. वहीं भारती बनी हैं मुन्नी तो उनके बलिए बन गए हैं दबंग.