सीरियल 'परदेस में है मेरा दिल' में तीन महीने का लीप आ गया है और अब नैना ती महीने प्रेग्नेंट हैं. नैना और राघव अलग हो गए हैं जहां राघव एक बड़े बिजनेसमेन बन गए हैं तो नैना आज भी जिंदगी के पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं.