स्टार प्लस के शो 'परदेश में है मेरा दिल' में नैना और राघव की शादी के बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई थी. अब जब दोनों को एकसाथ रहना है तो अब तो बात करनी ही पड़ेगी. नैना को रात में लगी भूख तो राघव ने उसका पहले ही इंतजाम कर लिया था.