कलर्स के शो शक्ति में सौम्या और हरमन के बीच रोमांस का एक नया बहाना शुरू हो गया है. सौम्या को चोट लग गई है और आज उसके हरमन जी उसके लिए डॉक्टर बाबू बन गए हैं. सौम्या-हरमन आजकल टीवी का फेरेट कपल बना हुआ है क्योंकि हरमन का किरदार ही कुछ ऐसा है जो अपनी बीवी को हर हाल में प्यार करने और सम्मान देने के लिए तैयार रहता है.