सास, बहू और बेटियां की सीरियल एक्सप्रेस में देखिए स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा के बीच गलतफहमियों की शुरुआत हो रही है. हुआ ये है कि नायरा का फ्रेंड एक डांस एकेडमी खोलना चाह रहा है और इस काम में नायरा भी उसके साथ हैं. इसी के चलते नायरा कार्तिक को टाइम नहीं दे पा रही हैं.