scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी की बहुओं ने किया मां दुर्गा का स्वागत

टीवी की बहुओं ने किया मां दुर्गा का स्वागत

नवरात्रि का पावन त्योहार आज से शुरू हो गया है और इस मौके को टीवीपुर की बहू-बेटियों ने भी पूर श्रद्धाभाव से मनाया. स्टार प्लस की अवनि और जूही वैसे तो शो में सौतनों का किरदार प्ले कर रही हैं लेकिन सेट पर इन दोनों ने पूरे भक्तिभाव में मां की आरती और पूजा की. कलर्स के शो स्वाभिमान की नैना और मेघना ने भी सेट पर ही मां की आरती और पूजा की और इसके बाद मेकअप रूम में जमकर गरबा भी किया. कलर्स पर ही शुरू हो रहे नए शो इश्क में मरजावां के आरोही और दीप भी मां की भक्ति में लीन दिखे. इसी के साथ टीवी की ये बहू और बेटियां शिव्या, अनामी, अंगूरी, संजना, जिगना और संतोषी ने भी पूरे भक्ति और श्रद्धाभाव से मां की आराधना की.

Advertisement
Advertisement