नवरात्रि का पावन त्योहार आज से शुरू हो गया है और इस मौके को टीवीपुर की बहू-बेटियों ने भी पूर श्रद्धाभाव से मनाया. स्टार प्लस की अवनि और जूही वैसे तो शो में सौतनों का किरदार प्ले कर रही हैं लेकिन सेट पर इन दोनों ने पूरे भक्तिभाव में मां की आरती और पूजा की. कलर्स के शो स्वाभिमान की नैना और मेघना ने भी सेट पर ही मां की आरती और पूजा की और इसके बाद मेकअप रूम में जमकर गरबा भी किया. कलर्स पर ही शुरू हो रहे नए शो इश्क में मरजावां के आरोही और दीप भी मां की भक्ति में लीन दिखे. इसी के साथ टीवी की ये बहू और बेटियां शिव्या, अनामी, अंगूरी, संजना, जिगना और संतोषी ने भी पूरे भक्ति और श्रद्धाभाव से मां की आराधना की.