स्टार प्लस के शो दिल बोले ओवरॉय में नया ट्विस्ट आ गया है. आेबरॉय मेंशन में श्वेतलाना की हमशक्ल आ गइ है और इस बात का पता लगाने के लिए गौरी जासूस बन गई हैं. श्वेतलाना की हमशक्ल परेशान हैं क्योंकि उसने श्वेतलाना को घर के ही फ्रिज में बंद कर रखा था लेकिन अब वो वहां नहीं है.