scorecardresearch
 
Advertisement

अनिका के सामने आया अपनी मां का सच

अनिका के सामने आया अपनी मां का सच

स्टार प्लस के शो इश्कबाज में चल रहे अनिता के मां के ड्रामे का सच सामने अा गया है. अनि‍का के हाथ डीएनए रिपोर्ट लग गई है जिसमें पता चल गया है कि नयनतारा उसकी असली मां नहीं है. पहले के एपिसोड में दिखाया गया था कि शि‍वाय की सास की एंट्री ओबरॉय मेंशन में हो गई है. अन‍िका के असली घरवालों का पता लगा रहे शि‍वाय को उसकी असली मां के बारे में पता चल गया है और अब इस सीरियल में सास-दामाद का ड्रामा शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement