स्टार प्लस के शो इश्कबाज में गुंड़ों का आतंक बढ़ता जा रहा है और अब तो इनकी टीम ने शिवाय, ओमकारा और उनके भाई को बंधक बना लिया है. अपने-अपने पतियों को बचाने के लिए गौरी और अनिका नई चालकर बदमाशों का दिमाग कंफ्यूज करने की कोशिश करते हैं. इनके घर पहले से ही एक अंजान छोटा सा बच्चा आ गया है जिसकी वजह से इश्कबाज पहले से ही परेशान है. दूसरी तरफ अब ये नई मुसीबत इनके गले आ पड़ी है जहां एक तरफ अनिका शिवाय से लड़ने लग जाती है तो दूसरे मेंबर बदमाशों से डरने के बजाय उनके साथ अपनी बातचीत करने लगते हैं.