scorecardresearch
 
Advertisement

फंस गए ओबेरॉय ब्रदर्स, गुंडों ने मचाया हंगामा

फंस गए ओबेरॉय ब्रदर्स, गुंडों ने मचाया हंगामा

स्टार प्लस के शो इश्कबाज में गुंड़ों का आतंक बढ़ता जा रहा है और अब तो इनकी टीम ने शिवाय, ओमकारा और उनके भाई को बंधक बना लिया है. अपने-अपने पतियों को बचाने के लिए गौरी और अनिका नई चालकर बदमाशों का दिमाग कंफ्यूज करने की कोशिश करते हैं. इनके घर पहले से ही एक अंजान छोटा सा बच्चा आ गया है जिसकी वजह से इश्कबाज पहले से ही परेशान है. दूसरी तरफ अब ये नई मुसीबत इनके गले आ पड़ी है जहां एक तरफ अनिका शिवाय से लड़ने लग जाती है तो दूसरे मेंबर बदमाशों से डरने के बजाय उनके साथ अपनी बातचीत करने लगते हैं.

Advertisement
Advertisement