scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी शो 'इश्कबाज' में चल रही है माता रानी की पूजा

टीवी शो 'इश्कबाज' में चल रही है माता रानी की पूजा

स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' में चल रही है ग्रेंड आरती. इस आरती में सबका लुक काफी रॅायल रखा गया है और हो भी क्यों ना आखिर आरती ओबरॅाय खानदान के ओबरॅाय ब्रदर्स कर रहे हैं. दरअसल ये माता रानी की पूजा शादी से पहले की कुलगोत्र रस्म निभाने के लिए की जा रही है. इस पूजा के बाद अनिका और गौरी का नाम ओबरॅाय खानदान की कुलपत्री में दर्ज हो जाएगा. लेकिन इस पूजा में भी जल्द ही एक ट्विस्ट आने वाला है जब अनिका अपनी सास नैनतारा का पर्दाफाश करेगी.

Advertisement
Advertisement