स्टार प्लस के शो इश्कबाज में अनिका-शिवाय कुछ पुलिसवालों के बीच फंस गए है. दरअसल ये पुलिस के भेष में गुंडे हैं जो शिवाय को मारने आए हैं लेकिन इस बीच अनिका शिवाय को बचाने के लिए बीच में आ जाती है. तभी वहां पर असली पुलिस आकर उन गुडों को पकड़ लेती है. इस हादसे के बाद डरी हुई अनिका, शिवाय को गले लगा लेती है.