स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'साथिया...' में इमोशनल फैमिली ड्रामा चल रहा है. गोपी बहू अपने बीमार पति जग्गी की सेवा में दिलो जान से लगी हुई हैं. गोपी बहू और मां के रूप में तो नंबर वन थीं ही अब वो बीवी नंबर वन भी बन गई हैं. गोपी के पति जग्गी का कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से जग्गी के पैरों ने काम करना बंद कर दिया है.