स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'साथिया' में एकबार फिर से दुख के बादल छाते नजर आ रहे हैं. मोदी भवन की प्यारी बहू गोपी की जिंदगी में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. गोपी के पति जग्गी की जान खतरे में है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. जग्गी की हालात में कोई भी सुधार नहीं नजर आ रहा जिसे लेकर गोपी काफी परेशान हैं.