टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी लौट आया है और इस बार इस शो में टीवी की कई फेमस बहू-बेटियां नजर आने वाली हैं. कलर्स में प्रसारित होने वाला ये शो इस बार स्पेन में पेन की थीम पर आने वाला है. इस शो में टीवी की पसंदीदा बहू अक्षरा यानि कि हिना खान से लेकर बिग बॉस के विनर मनवीर गुज्जर भी इस शो में अपनी पॉवर दिखाने के लिए तैयार हैं.