जीटीवी के शो पिया अलबेला में चुनावी ट्विस्ट आ गया है. नरेन के चुनाव प्रचार के लिए उसके साथ आई पूजा की जान आफत में पड़ गई है. चुनाव रैली के दौरान लोग भड़क जाते हैं और इसी बीच कोई नरेन पर गोली चला देता है जो पूजा को लग जाती है. ये सब किसी अौर की नहीं नरेन की करामात होती है. नरेन के प्लान के मुताबिक वो पूजा का किडनैप करवाना चाह रहा था कि वो अपने मन की भड़ास उस पर निकाल सके और उसे चुनाव में लोगों की सहानुभूति मिले.