'सास बहू और बेटियां' के शुक्रवार के एपिसोड में देखें 'साथ निभाना साथिया' में गोपी के बेटे रिक्की ने कर दिया है एक गजब का कांड. रामाकांत ने समीरा से शादी कर ली है और नई बहू को घर ले आया है. बहू के घर आते ही कोकिला मोदी रिक्की और समीरा पर गुस्सा हो जाती हैं. गोपी भी समीरा को बहुत बुरा-भला कहती हैं.'भाग बकुल भाग' की सास-बहू की जोड़ी कोकी और जिगना को तो आप जानते ही हैं. इससे पहले इन दोनों की जोड़ी ने 'बड़ी दूर से आए हैं' में भी साथ काम किया हुआ है. इस बार ये दोनों पार्टनर्स पहुंच गए है सास बहू और बेटियां के साथ मस्ती करने. इन सास बहू की मस्ती देखकर आप इनके फैन हो जाएंगे. 'इश्कबाज' के बड़े बेटे शिवाय यानी नकुल मेहता का बैंक अकांउट हैक हो गया है. नकुल मेहता ने अपने अकाउंट हैक होने की खबर पुलिस स्टेशन में दे दी है और पुलिस भी इसकी तहकीकात में जुट गई है.