scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां के सुपर सैटरडे में देखें टीवीपुर की खबरें

सास बहू और बेटियां के सुपर सैटरडे में देखें टीवीपुर की खबरें

सास बहू और बेटियां के शनिवार के एपिसोड में देखें छोटे पर्दे पर 10 का दम से वापसी करेंगे सलमान खान. उनका शो द कपिल शर्मा शो की जगह आएगा. वहीं सुनील ग्रोवर एंटरटेंमेंट के लिए कुछ भी करेगा शो को होस्ट करेंगे.गुलाम में शिवानी गुडों के बीच फंस गई है. दरअसल मालदा वाली और वीर, शिवानी को मंदिर लेकर जाते हैं, वहां कुछ गुंडे शिवानी पर गोलियां चलाने लगते हैं. शिवानी का पैर गटर में फंस जाता है, जिसकी वजह से वो भाग भी नहीं पाती. कैसी ये यारियां के मानिक यानी पार्थ समथान ने अपना एक दिन सास बहू और बेटियां संग बिताया. पार्थ पर एक मॉडल और एक नाबालिग को मोलेस्ट करने का आरोप लगा है. इसी बीच पार्थ अपने करियर की नई शुरुआत भी कर रहे हैं.ससुराल सिमर का में नच की महफिल जमी है. पूरे घरवाले जमकर नाच-गा रहे हैं. दरअसल परी के बेटे आरव की अनन्या संग रोके की रस्म चल रही है. इसी मौके पर सभी दिल खोल कर डांस कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement