सास बहू और बेटियां के शनिवार के एपिसोड में देखिए सीरियल शक्ति में हरमन और सौम्या अपना बसा-बसाया घर छोड़ कर कुटिया में आ गए हैं. उन्होंने एक झोपड़े को अपना आशियाना बना लिया है. सौम्या ने झोपड़े को रहने लायक तो बना दिया लेकिन सवाल यह है कि गरीबी में दोनों अपना जीवन कैसे बिताएं.सुनील शेट्टी गोवा में रिएलिटी शो India's Asli Champion की शूटिंग कर रहे हैं. शो में सुनील कंटेस्टेंट्स को अजब-गजब टास्क दे रहे हैं. शो में सुनील के साथ परितोष भी हैं. परितोष इंडियन आइडल में नजर आए थे. परितोष, सुनील शेट्टी को डांस भी करा रहे हैं. शो में सुनील ने काफी मस्ती भी की.भाबी जी घर पर हैं में अनीता भाभी भूत बन कर कुछ लोगों को डराती हैं. दरअसल गुलफाम कली अपना दुखड़ा अनीता भाभी के सामने सुनाती हैं, जिसे सुनकर अनीता भाभी कुछ लोगों से बदला लेने का सोचती हैं.