scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां में देखें टीवीपुर की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां में देखें टीवीपुर की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां में देखें ये हैं मोहब्बतें के रमन और शगुन साथ में तम्मा-तम्मा गाने पर डांस कर रहे हैं. दरअसल रमन के बेटे आदित्य की शादी आलिया से होने वाली है. शादी के पहले संगीत की रस्म चल रही है. फंक्शन में सिर्फ रमन और शगुन ही नहीं बल्कि आदित्य और आलिया भी डांस कर रहे हैं. आदित्य और आलिया परदेसिया गाने पर डांस कर रहे हैं.सीरियल उड़ान में इमली के गांव में वापस आने के बाद गांववाले उनपर पत्थर फेंक रहे हैं. दरअसल गांववालों को लगता है कि इमली की कोख में पलने वाला बच्चा उसे पति विवान का न होकर सूरज का है. गांववालों को लगता है कि इमली के खराब चरित्र के कारण गांव की बहू-बेटियों पर खराब असर पड़ेगा.ये रिश्ता क्या कहलाता है में कई दिनों से कार्तिक और नायरा के बीच गलतफहमी की दीवार खड़ी थी. अक्षरा की मौत पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा था.एक था राजा में राजा और रानी का पुनर्विवाह हो रहा है. रानी तो इस शादी से बहुत खुश हैं क्योंकि वो राजा से बहुत प्यार करती हैं लेकिन राजा यह शादी बदला लेने के लिए कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement