प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने अपना बर्थडे धूमधाम से मनाया. उन्होंने टीवी सिलेब्स के लिए बड़ी पार्टी रखी थी. पार्टी की थीम हैरी पॉटर थी. पार्टी में टीवीपुर के कई सितारे पहुंचे. एकता कपूर, रवि दुबे, सरगुन मेहता, किश्वर मर्चेंट, अनिता हसनंदानी, रोहित रेड्डी, देबिना बनर्जी, शायंतनी, रागिनी खन्ना, करण कुंद्रा, प्रिंस नरुला, युविका चौधरी, जय सोनी जैसे सिलेब्स पार्टी की रौनक बढ़ाने पहुंचे. सबने विकास को जन्मदिन की बधाई दी.