टीवी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया इन दिनों जीटीवी के शो में नजर आ रही है. शिव्या हाल में पद्मावती के लुक में नजर आईं और इसी के साथ उन्होंने घूमर सॉन्ग में डांस भी किया. शिव्या ने सास, बहू और बेटियां की टीम को अपने डांस स्टेप भी करके दिखाए. इसी के साथ शिव्या ने कई बॉलीवुड गानों पर ताल से ताल मिलाई.