सास, बहू और बेटियां के बिंदा बुधवार में टीवीपुर की सारी मजेदार खबरों को एक ही जगह पढ़ें. आज की सबसे पहली खबर आ रही है स्टार प्लस के शो नामकरण से जहां अवनि और नील का प्यार परवान चढ़ रहा है तो वहीं अवनि के दोस्त के मन में उसके लिए प्यार के फूल खिल रहे हैं. स्टार प्लस के ही दूसरे शो इश्कबाज में शिवाय और अनिका की लव स्टोरी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. घर में अनिका के मंगतेर की एंट्री हो गई है हालांकि ये झूठ है और शिवाय इस बात को जानता है लेकिन वह अनिका के मुंह से सच जानना चाहता है. कलर्स के शो ससुराल सिमर का में एक बार फिर से फैमिली ड्रामे का जबरदस्त तड़का लगा है.