सास, बहू और बेटियां के शो फिल्मी फ्राइडे में देखें गणतंत्र दिवस का जश्न तो वहीं स्टार प्लस के शो इश्कबाज में ओबेरॉय ब्रदर्स हो रहे हैं जुदा तो अनिका परेशान हो रही हैं. वहीं चैनल के दूसरे शो ये हैं मोहब्बतें में शन्नो बनीं इशिता की सच्चाई सबके सामने आ गई है. रमन अपनी साली मीहिका से चौथी शादी करने जा रहा है. सोनी टीवी के शो रिश्ता हम लिखेंगे नया में दिया दुल्हन बनकर मंडप पर बैठी है लेकिन शादी से दूल्हा फरार है.