सास, बहू और बेटियां के साथ जानें आज की टीवीपुर सारी बड़ी खबरें. स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी-जग्गी की शादी हो गई है और इस मौके पर मोदी हॉउस में जश्न चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ स्टार प्लस के दूसरे शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक-नायरा के बीच कोई तीसरा आ गया है. जीटीवी के शो कुमकुमभाग्य के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. ये शो अब आधा घंटे से बढ़ाकर एक घंटे कर दिया गया है.