scorecardresearch
 
Advertisement

राम-गौतमी ने दिए हेल्थ टिप्स

राम-गौतमी ने दिए हेल्थ टिप्स

एक्टर राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर फिलिप्स हेल्थ केयर के ब्रांड अंबैसडर बन गए हैं. एक इवेंट में दोनों ने नींद से जुड़ी बीमारियों जैसे, अच्छे से नींद न आना, नींद में खर्राटे लेना और सो कर उठने के बाद भी थकान महसूस करने के बारे में बताया.वहीं सीरियल 'बेहद' में माया ने सांझ के मंगेतर समय को थप्पड़ जड़ दिया है. दरअसल समय ने सगाी तो सांझ से की है लेकिन उसे प्यार माया से है और इसी कारण सगाई में वो माया का हाथ पकड़ कर उससे अपने प्यार का इजहार करने लगता है.  इससे परेशान होकर माया, समय को तमाचा मार देती है.

Advertisement
Advertisement