scorecardresearch
 
Advertisement

सामने आया जग्गी के एक्सीडेंट का मास्टरमाइंड

सामने आया जग्गी के एक्सीडेंट का मास्टरमाइंड

'साथ निभाना साथिया' में सबको पता चल गया है कि जग्गी का एक्सीडेंट किसने करवाया था. बता दें कि इन सब के पीछे और कोई नहीं बल्कि गौरा ही थी. जब जग्गी घर आता है तो विद्या, इमली को लेकर उनसे मिलने आती है. उसी समय इमली के लॉकेट पर कोकिला की नजर चली जाती है, जिससे गौरा की पोल खुल जाती है. अब सब मिलकर गौरा को सबक सिखाएंगे और प्लान बनाएंगे कि गौरा को जेल कैसे पहुंचाया जाए. कोकिला मोदी भी गौरा से बहुत गुस्सा हैं और वो उन्हें खुलेआम चेतावनी देती हैं कि अब गौरा को अपने कर्मों का हिसाब देना होगा.

Advertisement
Advertisement